बरकट्ठा में ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
बरकट्ठा। ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार को बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में हर्षोउल्लास से अकीदत के साथ मनाया गया।बरकट्ठा रजा जामा ईद मिलादुन्नबी को लेकर रंग बिरंगी फुलझड़ियां एवं फूलों से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों में इस्लामिक झंडे एवं रंग-बिरंगे लाइट से सजाया। रविवार को बरकट्ठा में जुलूस- ए- मोहम्मदी धूमधाम के साथ निकाली गई। जुलूस में बरकट्ठा, बरकट्ठा डीह, कोनहराखुर्द एवं बरवां के लोग शामिल होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जुलूस में शामिल लोग अपने अपने हाथों में इस्लामिक झंडा, बैनर लेकर नारा लगाते चल रहे थे। जुलूस ए मोहम्मदी में यासीन खान, साहिद खान, जसीम खान, जाहिद खान, गफ्फार खान, मिनहाज अहमद, सराज खान, वार्ड सदस्य अनवर हुसैन, अब्दुल शकूर अंसारी, अजीज अंसारी, सन्नी खान, मो सहबाज (बंटी), मेराज खान, जया अहमद, समीर अहमद, अयान खान, निसार खान, सरफराज अहमद, नाजा खान, सुल्तान अंसारी,इकबाल अंसारी,सोहेल समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

