बढ़ सकती हैं विधायक कमलेश सिंह की बेटे और बेटी की मुश्किलें
रांचीः झारखंड में जांच की आंच में तप रहा है। सीएम से लेकर विधायक तक इसके लपेटे में हैं। अब पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के बेटे सूर्य सोनल सिंह और बेटी अंकिता सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसकी वजह यह है कि ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में विशेष कोर्ट में चार्ज फ्रेम किया है। इस मामले में कमलेश सिंह के बेटे सूर्य सोनल सिंह और बेटी अंकिता सिंह के ख़िलाफ पांच करोड़ से अधिक रुपए मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। जबकि कमलेश सिंह की पत्नी पर पहले से ही चार्ज फ्रेम किया जा चुका है। ईडी सूत्रों के अनुसार जब कमलेश सिंह मंत्री थे तभी उनके बेटी और बेटी ने भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।

