प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ के गर्भ गृह में करेंगे पूजा अर्चना
रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड की बाबा नगरी में पधारेंगे। वे देवघर में बाबा बैद्यनाथ के गर्भ गृह में पूजा अर्चना भी करेंगे। बाबा बैद्यनाथ की पूजा -अर्चना करने वाले वे देश के पहले पीएम होंगे। पीएम के पूजा-अर्चना को लेकर खास तैयारी भी की जा रही है। पंडा धर्मरक्षिणी समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि अब तक कोई भी प्रधानमंत्री बाबा मंदिर के गर्भ गृह में नहीं पहुंचा है। उनका यह भी कहना है कि बाबा का बुलावा जब तक नहीं होता है तब तक कोई भी दर्शन नहीं कर पाता है। पंडा समाज के लोगों का कहना है कि पहले पीएम मोदी का कार्यक्रम मंदिर में लगभग एक घंटे का था लेकिन इसे बढ़ाया जा रहा है। मंदिर में उपासना का समय बढ़ाने की इच्छा खुद प्रधानमंत्री ने ही जाहिर की है। पीएम मंदिर में प्रांगण में आने के बाद सीघा गर्भ गृह में जाएंगे वहां उनके वैदिक पुरोहित रवि शंकर नरौने अभिषेक और स्पर्श पूजा के साथ भगवान की शिव की अन्य पूजा कराएंगे।

