बलसगरा आजीविका महिला सांकुल संगठन की अध्यक्ष ने की जेएसएलपीएस की डीपीएम से मुलाकात
गिद्दी: जीएसएलपीएस की डीपीएम शांति मार्डी से बलसगरा आजीविका महिला संकुल संगठन की अध्यक्ष ने हजारीबाग मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. और उन्हें बलसगरा आने का न्योता भी दिया. बलसगरा आजीविका महिला संकुल संगठन कि अध्यक्ष रीमा कुमारी के साथ डाड़ी सीएलएफ अध्यक्ष जाकिना खातुन, गिददी सी सीएलएफ अध्यक्ष नीलम देवी द्वारा शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान शांति मार्डी को बुके देकर उनका सम्मान किया गया. मुलाकात के दौरान डाडी प्रखण्ड की जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे कार्य एवं अनेक समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. डीपीएम शांति मार्डी द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु कई आश्वासन दिये गये. साथ ही डाड़ी प्रखंड की महिलाओं के लिए विशेष योजना चलाने की बात भी कही.

