बिटोत्सव’25 के दूसरे दिन एक से बढ़कर कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
रांची: जीपी बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित बिटोत्सव’25 के दूसरे दिन गुरुवार को हेरिटेज नाइट “उद्घोष” का आयोजन हुआ।शाम की शुरुआत छात्र मामलों के डीन डॉ. भास्कर कर्ण के ज्ञानवर्धक स्वागत भाषण से हुई जिससे
इस अविस्मरणीय संध्या की शुरुआत हुई।इसके बाद शाम की पहली प्रस्तुति में अंकना बोस ने अपने कथक से और रोहिनी कंडाला ने कुचिपुड़ी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी नृत्य मुद्राओं ने भारतीय विरासत की सुंदर झलक पेश की। सा रे ग म प फेम शालिनी दुबे और दिलजीत लाल ने अपनी सुरमयी आवाज़ से शाम को संगीतमय बना दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिलजीत लाल ने “छाप तिलक”, और “ये तूने क्या किया”, और “साइयां” जैसे गाने गाए।शालिनी दुबे ने “गज़ब का है दिन”, ” बाहों में चले आओ”, और “क़जरा मोहब्बत वाला” जैसे प्रख्यात गाने गाए। उनके शानदार प्रस्तुति के बाद डॉ. भास्कर कर्ण ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन 8:30 बजे संकाय समन्वयक गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

