मारवाड़ी भवन में दीपावली मिलन समारोह 27 को, तैयारियां जोरों पर
मारवाड़ी सहायक समिति के तत्वधान में संपूर्ण मारवाड़ी समाज का दीपावली मिलन समारोह 27 अक्टूबर को मारवाड़ी भवन मे किया गया है। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, सचिव कौशल राजगढ़िया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से कहा है कि दीपावली मिलन समारोह आकर्षक एवं भव्य बनाने हेतु तैयारियां जोरों से चल रहा है। तथा होली मिलन समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को अपराहन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक किया गया है। समारोह का विधिवत उद्घाटन मारवाड़ी समाज के सभी संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्री संयुक्त रूप से करेंगे। समारोह में 2000 से भी अधिक लोगों के आने की संभावना है। समारोह को सफल बनाने हेतु सज्जन कुमार पाड़िया, विजय कुमार खोवाल, प्रकाश चंद्र नाहटा,एवं अजय खेतान को संयोजक तथा आनंद जालान, जुगल दरगड़,अशोक लाठ,एवं राजेश कौशिक को सह-संयोजक का दायित्व दिया गया। संयोजक सज्जन पाड़िया ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा रंगारंग राजस्थानी नृत्य का कार्यक्रम,हौजी, स्वादिष्ट लजीज अल्पाहार के अलावे कई आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम रखे गए हैं।
प्रेस प्रकाश नार्थ
संजय सर्राफ
प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी
मारवाड़ी सहायक समिति।

