रिजल्ट से पहले बीजेपी में जश्न की तैयारी,बनाए जा रहे1001केजी लड्डू
रांची: लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और सभी की नजर चार जून पर टिकी है। इससे पहले तमाम सर्वेक्षण में एनडीए को बढ़त दिखाया जा रहा है और फिर से पीएम मोदी की सरकार बनती दिख रही है। इस सर्वेक्षण को देख बीजेपी के कार्यकर्ता गदगद हैं और चार जून को जश्न की तैयारी में जुट गए हैं। बीजेपी महानगर ने गाड़ीखाना में लड्डू बनाए जा रहे हैं। कार्यकर्ता लड्डू बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि अबकी बार चार सौ के पार बीजेपी को सीटें मिल रही है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को फिर से पीएम मोदी की सरकार बनती दिख रही है। इसलिए हमलोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं। इस बार हमलोग एक हजार एक केजी लड्डू बनवा रहे हैं। पिछले साल पांच सौ किलो लड्डू बनाया गया था। 2029 में दो हजार किलो लड्डू बनेगा।

