15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी पूरी,एसडीएम और एडीपीओ ने किया निरीक्षण

खूंटी: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले झंडोतोलन-राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया एवं संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र गान गाया गया। जिसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने परेड में भाग ले रहे प्लाटून का उत्साहवर्धन करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ परेड करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रातः 8 बजे से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में एवं प्रातः 9 बजे से कचहरी मैदान में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से दिनांक 14 अगस्त 2024 को संध्या 6:00 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देशीय भवन बिरसा कॉलेज खूंटी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *