श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में,14 से होगा प्रारंभ

देवघर : 14 जुलाई से प्रारंभ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गई है. झारखंड और बिहार सरकार के अफसरों-कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षों से हर पर्व-त्योहारों पर ग्रहण लगा हुआ था.

इस वर्ष श्रद्धालुओं को देवघर में जलाभिषेक और पूजा करने का मौका मिलेगा. हर रोज 1 लाख से 1.5 लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस हिसाब से एक महीने तक चलने वाले इस मेले में लगभग 50 लाख श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे.

मेला को देखते हुए मेला क्षेत्र और रूट लाइनिंग के सभी सड़कों समेत पेयजल सुविधाओं पर काम तेजी से किया जा रहा है. कांवरिया रूटलाइन के साथ सड़कों का काम पूरा हो गया है. मुख्य रूप से तिवारी चौक से आरके मिशन, जलसार रोड, नंदन पहाड़ रोड और कुमैठा रोड का काम पूरा कर लिया गया है. कांवरिया रूटलाइन में 60 फीसदी स्टैंड नलकूप भी लगा लिया गया है. कांवरिया पथ में बालू चलने का काम भी 80 फीसदी पूरा हो चुका है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ शब्दों में कहा है कि कांवरिया भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अफसरों से तैयारियों की जानकारी ली. सीएम ने कहा है कि अगर कांवरिया भक्तों को परेशानी होगी, तो जिम्मेवार अफसर नपेंगे. वहीं देवघर दौरे के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सर्किट हाउस में श्रावणी मेला की तैयारियों की जानकारी ली. कांवरिया रूप लाइन में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण भी किया. उनके निर्देश के बाद तेजी कांवरिया पथ और रूट लाइन के कार्यों को पूरा किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *