रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिभा सम्मान समारोह 27 मई को..
रांची: रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में 27 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार एवं कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार जैन ने संयुक्त रूप से बताया है कि सम्मान समारोह में रांची जिला के अंतर्गत सीबीएसई एवं आईसीएसई 2023 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा मे जिन मारवाड़ी समाज के छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है। उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल डिग्री सीए, सीएफए, इंजीनियरिंग, डॉक्टर एमबीए पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र-छात्राएं अति शीघ्र मो.-9431177421,7979067060,9431588612 से संपर्क कर पूरा विवरण जमा करा दें।

