फर्जीनामा:गलत दस्तावेज पेश कर भाई की जमीन पत्नी के नाम रजिस्ट्री मामले में प्रदीप साह गिरफ्तार
अररिया
भाई के मौत के बाद भाई की जमीन एवं पूर्वजों की अन्य सम्पत्तियों को फर्जी तरीके से गलत दस्तावेज पेश कर अपनी पत्नी के नाम करा देने और मामले के खुलासे के बाद भतीजा को गाली-ग्लौज करने के साथ जान मारने की धमकी देने के मामले में अररिया नगर थाना पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार साह पिता-स्व.बहादुर साह,साकिन-गम्हरिया,वार्ड नम्बर-15, भरगामा को गिरफ्तार किया है।प्रदीप कुमार साह की गिरफ्तारी अररिया नगर थाना कांड संख्या-701/21 दिनांक-13.08.2021 भादवि की धारा 406,419,420,467,468,471,34 में की गयी है।फारबिसगंज किरकीचिया,साकिन-ढोलबज्जा,वार्ड नम्बर-13 निवासी सुबोध कुमार साह पिता-स्व.दीपनारायण साह ने अपने चाचा प्रदीप कुमार साह,चाची सुनीता देवी,चचेरा भाई सबलभ कुमार और चाचा के साला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मुसहरी के रहने वाले विजेंद्र साह पिता-स्व.बिंदेश्वरी साह के खिलाफ फर्जी तरीके से पापा के हिस्से के जमीन को हस्तांतरित कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।जमीन हस्तांतरण के अलावे आरोपियों द्वारा आवेदनकर्ता को लगातार गाली-ग्लौज के साथ जान मारने की धमकी दी जा रही थी।अपने आवेदन में आवेदनकर्ता सुबोध कुमार साह ने लिखा है कि फर्जी तरीके से गलत दस्तावेज के माध्यम से जमीन हस्तानांतरण का मामला उन्हें तब पता चला जब वह अपनी जमीन को ऑनलाइन परिमार्जन की कोशिश की।जमीन से बेदखल करने की कोशिश के साथ पिता की ओर से जमीन पर लगाये गए बांस और पेड़ों को भी जबरन काटकर बिक्री कर देने का आरोप लगाया गया था।मामले को लेकर पीड़ित सुबोध कुमार साह ने बताया कि उनके पापा की मृत्यु 12 जून 2018 को हुई थी और उनके चाचा ने 9 अगस्त 2019 और 20 अगस्त 2019 को क्रमशः दलील 9070 और 9493 के माध्यम से अपनी पत्नी के नाम से अवैध यरीक़े से हस्तांतरित करवाते हुए निबंधित करवा लिया।बहरहाल मामले में एक आरोपी प्रदीप कुमार साह को जहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वहीं तीन आरोपी विजेंद्र साह,सुनीता देवी,सबलभ कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।