उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने शिष्टाचार भेंट किया
जमशेदपुर: उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से उनके जमशेदपुर स्थित एग्रिको आवास पर रविवार को एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने शिष्टाचार भेंट किया। साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान एपीपी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने उन्हें मशरूम मेथी लड्डू,मशरूम गोंद लड्डू,मशरूम मडुवा लड्डू,मशरूम का बिस्किट,मशरूम सूप उपहार स्वरूप भेंट किया। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मशरूम का सेवन करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है। क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।
मशरूम का उत्पादन करने से लोगों का स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है। साथ साथ उसकी आमदनी भी बढ़ जाती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाएं मशरूम उत्पादन से आत्मनिर्भर हो सकती है। उड़ीसा में भी मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की जरूरत है। उन्होंने उड़ीसा आने का भी निमंत्रण दिया।इस अवसर पर एपीपी के राज्य समन्यवक अनमोल कुमार साथ में थे।

