ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने शिष्टाचार भेंट किया
रांची: एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने सोमवार को रांची में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान उन्होंने मशरूम का बकेट भेंट किया। राज्य में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने में विभाग का सहयोग मांगा है। वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने विभागीय सहयोग करने का भरोसा दिया। मंत्री ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आदिवासी महिलाओं को मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर उन्हें रोजगार दें। महिला सखी मंडल को बढ़ावा देने,उनकी आमदनी को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। उसी कड़ी में मशरूम उत्पादन से उन्हें जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
वहीं एपीपी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि एपीपी एग्रीगेट पूरे झारखंड में मशरूम उत्पादन के लिए महिलाओं को जागरूक कर रही है,उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ साथ मशरूम का बीज भी उपलब्ध करा रही है। साथ ही ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उत्पादित मशरूम को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अन्य राज्यों से अग्रणी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार साथ में थे।

