मनरेगा सचिव बी राजेश्वरी से एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने शिष्टाचार भेंट किया
रांची: एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में मनरेगा सचिव बी राजेश्वरी से शिष्टाचार भेंट किया है। इस दौरान उन्होंने मशरूम का बकेट भी भेंट किया। साथ ही उन्होंने मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और विभाग से इसमें सहयोग की मांग की। उन्होंने जल छाजन के क्षेत्र ने किए गए कार्यों के बारे में बताया। वहीं मनरेगा सचिव बी राजेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम की खेती से जोड़ने की जरूरत है। महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर इसको बढ़ावा दिया जा सकता है। मशरूम में काफी प्रोटीन होता है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में एनीमिया का लक्षण पाया जाता है। ऐसे में मशरूम उत्पादन कर अपने स्वास्थ्य को भी ठीक रखेंगी और मशरूम बेचकर अपनी आमदनी भी बढ़ाएंगी।
एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी मशरूम का उत्पादन करने के साथ साथ प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही है। मशरूम उत्पादन से खूंटी सहित राज्य के कई जिले की सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। मशरूम से बरी,अचार,पापड़,बिस्कुट और प्रोटीन पाउडर बनाया जाता है। इस रोजगार में सैकड़ों महिलाएं शामिल हो रही है। ग्रामीण महिलाएं अपने घर पर ही मशरूम का उत्पादन कर रही हैं। एपीपी एग्रीगेट उनको बाजार उपलब्ध करा रहा है।

