मुस्कान योगा डांस एकेडमी के समर कैंप का पोस्टर लांच
हजारीबाग: मुस्कान योगा डांस एकेडमी द्वारा बच्चियों व महिलाओं के विभिन्न वर्गों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की शाम को इसके पोस्टर को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक कार्यालय सभागार में
लांच किया और मुस्कान को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। होटल तिलक बाग कैंपस में 23 से 28 मई तक इस कैंप का आयोजन होगा ।

