झारखंड में आंधी और बारिश और पांच दिनों तक,गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना

रांची: झारखंड में अभी आंधी और बारिश का सिलसिला नहीं थमेगा.इसके साथ-साथ ओलावृष्टि औ वज्रपात भी बदस्तूर जारी रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रांची, गढ़वा, लातेहार, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम जिले में अधिकतम 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मूसलाधार बारिश होगी.इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम में इस बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें. जरूरी न हो तो घर से न निकलें. सड़कों पर जलजमाव से हादसे की आशंका रहती है तो इसका ध्यान रखें.
घर के भीतर भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑफ करके उनसे उचित दूरी बनाए रखें. फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश थमने के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा में गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं अधिकतम 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी.
मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में अगले 6 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. 21 अप्रैल तक राज्य में बादल छाए रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *