पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से खुले कई राज, अब सरावगी बिल्डर्स पर इडी की दबिश
रांचीः आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। पूजा के व्हाट्सएप चैट से परत दर परत राज पर से पर्दा उठ रहा है। इस चैट के आधार पर ईडी आगे की कार्रवाई करेगी। सुत्रों के अनुसार पल्स हॉस्पीटल की जमीन और इसके कंस्ट्रक्शन में करोड़ों रूपए खर्छ किए गए। इसके लिए सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड को काफी राशि का भुगतान भी किया गया। अब ईडी यह जांच कर रही है कि सरावगी बिल्डर्स को चेय, कैश या आरटीजीएस के जरीए कितनी राशि का भुगतान किया गया। हॉस्पीटल के निर्माण के एवज में कितने पैसे ट्रांसफर किन लोगों को किए गए, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। चैट में पूजा सिंघल के भाई सिद्धार्थ सिंघल, सतेंद्र, सुबोध यादव, सुबोध सिन्हा, सुधांशु सिंह, अमित जैन, विजय गोयल, अजय कात्याल, संदीप सुमन, अभिनंदन, सोनू, अरूण और अक्षत कात्याल के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ईडी इन सभी को नेटिस भेज कर पूछताछ कर सकती है। सूत्रो के अनुसार पूजा सिंघल ने टाइल्स सहित अन्य समानों की खरीद खुद से की थी ईडी ने कई व्हास्एप चैट को रिस्टोर भी कराया है। अब इडी कारोबारी सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर रांची में छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है.

