पूजा सिंघल का सीए करता है भविष्यवाणियां भी, अब ईडी की हिरासत में है सुमन और उसका भाई पवन
रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्यवाही के बाद परत दर परत राज खुलते जा रहा है एक दिलचस्प राज सामने आया है यह राज है कि पूजा सिंघल का सीए सुमन भविष्यवाणी करने में एक्सपर्ट है ईडी ने सुमन और उसके भाई पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। सीए पवन मूल रूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला है बताया जा रहा है कि शुरू से ही उसे एस्ट्रोलॉजी में काफी इंटरेस्ट था और लोगों की हाथ की रेखा और तकदीर बनाने वाली किताबों को भी खूब पढ़ा करता है कई लोगों के जिंदगी के बारे में सटीक भविष्यवाणी भी की है। उसने इस कला के जरिए अपनी पहचान बनाई कई ब्यूरोक्रेट्स के संपर्क में भी आया और अपना काम बनाया देखते ही देखते वह करोड़पति हो गया। रांची में वह टॉप लेवल के ब्यूरोक्रेट्स के संपर्क में आया। इसके बाद वह ब्यूरोक्रेट्स के साथ व्यवसायियों के काली कमाई को सफेद कमाई में बदलने का बीड़ा उठाया इसके बाद तो सुमन की तकदीर और तस्वीर ही समझ गई वह करोड़ों में खेलने लगा लेकिन अब किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया दूसरों की भविष्यवाणियां करने वाला सुमन आज ईडी की हिरासत में है और उसकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

