होटवार से ईडी कार्यालय पहुंची पूजा सिंघल, पूछताछ शुरू
रांचीः आइएएस पूजा सिंघल को होटवार जेल से ईडी कार्यालय लाया गया है। वहीं उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह भी ईडी कार्यालय में मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। बताते चलें कि पूजा सिंघल को इडी ने बुधवार की शाम गिरफ्तार करते हुए पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. गिरफ्तारी के साथ ही पूजा होटवार जेल भेज दिया गया था. इडी ने 12 दिन की रिमांड मांगी थी पर कोर्ट ने पांच दिन ही रिमांड देने की अनुमति दी.

