पूजा सिंघल प्रकरणः विशाल चौधरी की करीबी नीलू ईडी के लपेटे में हुई पूछताछ
रांचीः निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी के हत्थे चढ़ा विशाल चौधरी की करीबी नीलोफर उर्फ नीलू भी ईडी के लपेटे में आ गई। शनिवार को ईडी ने नीलू को तलब कर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार ईडी को नीलू से कई अहम इनपुट भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि नीलू ही विशाल चौधरी के मानव संशाधन का पूरा काम देखती थी। नीलू का सचिवालय में अच्छी पकड़ थी। कई इंर्पोटेंट विभागों में नीलू पकड़ भी अच्छी थी। खास कर वह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और श्रम विभाग और उच्च शिक्षा और कौशल विकास मिशन से जुड़ी योजनाओं के लिए सचिवालय के सभी कर्मियों के साथ इंटरैक्ट करती रहती थी.यही नहीं नीलू लगातार सचिवालय के गलियारे में नजर आती थीं. जानकारी के अनुसार फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज की तरफ से स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम नियोजन विभाग और नगर विकास विभाग में मैनपावर की आपूर्ति की गयी थी. अरगोड़ा स्थित फ्रंटलाइन ग्लोबल के कार्यालय में एक काल सेंटर और प्रशिक्षण सेंटर भी चलाया जाता था. बाद में नीलू के कई ब्यूरोक्रेट्स से भी बेहतर संबंध हो गए थे।

