पूजा सिंघल प्रकरणः ईडी ने सीए सुमन कुमार की जमानत याचिका पर मांगा समय
रांचीः पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी के हत्थे चढ़ा सीएम सुमन कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शनिवार को सीए सुमन कुमार की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ईडी ने जवाब दायर करने के लिए समय की मांग की. सुमन कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है। जिसके बाद सीए सुमन कुमार की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गए है. बताते चलें कि 20 मई से सुमन कुमार लगातार जेल में हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुमन कुमार के घर से करीब 19-38 करोड़ रुपए बरामद किया था

