पूजा सिंघल को जेल में योग करने की सलाह क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ रहा..
गणादेश ब्यूरो
रांचीः करप्शन के मखमली गद्दे पर सोनेवाली पूजा सिंघल को होटवार जेल की सीलन भरी कोठरी नहीं सुहा रही है। भला सुहाए भी कैसे !
शुक्रवार को भी आइएएस पूजा सिंघल की ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया। पूछताछ के दौरान वह बेहोश भी हो गईं। डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर लगभग 144 है। मानसिक चिंता के कारण पूजा सिंघल परेशान नजर आ रही हैं। नींद नहीं आने की वजह से वह बेहोश हो रही हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें योगा करने की सलाह दी है। बताते चलें कि ईडी की ओर से हर 24 घंटे में पूजा सिंघल का एक बार रूटीन चेकअप कराया जाता है। पूजा सिंघल को बीपी, थायरायड की पहले से समस्या है।
पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए ईडी ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। मतलब पूजा सिंघल 16 मई तक ईडी की हिरासत में रहेंगी। अब जेल में योग करने की हिदायतों के बाद उनकी तबियत कितनी स्थिर रहती है!यह देखनेवाली बात होगी।

