बाबा बागेश्वर महराज पर बिहार में सियासत तेज,हनुमंत कथा में उमड़ रहा जन सैलाब,विरोधियों के उड़े होश
पटना: बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा नौबतपुर स्थित तरेतपाली मठ में पिछले पांच दिनों ने दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। दिव्य दरबार में अपार जन सैलाब को देखकर राजद,जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं के होश उड़े हुए हैं। वहीं भाजपा इसे मिशन2024 की सफलता देख रही है।
बाबा बागेश्वर के दरबार में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति हो रही है। खासकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी बाबा बागेश्वर महाराज को अपनी गाड़ी में बैठाकर खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं। नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बुधवार तक कथा होना निर्धारित है।
बाबा बागेश्वर महाराज का राजद और जेडीयू के मंत्री विरोध कर चुके हैं। लालू के लाल तेज प्रताप ने तो बाबा को देशद्रोही कह दिया है। साथ ही बाबा को पटना घुसने नहीं देने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बाबा को रोकने के लिए डीएसएस सेना तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण दे चुके थे। लेकिन पटना में बाबा का आगमन भी हुआ,दिव्य दरबार भी लगा और अब17मई को कथा संपन्न भी हो जायेगा। तेज प्रताप का डीएसएस सेना का कोई अता पता नहीं है।
वहीं बाबा बागेश्वर महाराज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कथा में आने के लिए निमंत्रण भेजा। मीडिया ने जब इस बाबत तेजस्वी यादव से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह का निमंत्रण तो आते ही रहते है,पहले जनता का काम करेंगे। जहां जनता का काम होगा वहां जायेंगे।
हनुमंत कथा में बाबा बागेश्वर महाराज ने खुलकर हिन्दुत्व की बात कही। साथ ही कहा भारत एक दिन हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि जब इंग्लैंड में रहने वाले व्यक्ति सीता राम बोल सकते हैं तो हिनुस्तान में रहने वाले लोगों को सीताराम कहने में क्या परेशानी हो रही है। हिंदुस्तान में रहने वाले हर व्यक्ति को सीताराम बोलना पड़ेगा।
दिव्य दरबार में क्षमता से अधिक लोगों की उपस्थिति से भगदड़ की स्थिति बन गई। बाबा ने मंच से श्रद्धालुओं से कथा में नहीं आने की अपील की। लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालुओं का जन सैलाब नहीं रुक रहा है। बाबा बागेश्वर महाराज की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से नौबतपुर आ रहे हैं।
राजनीतिक हल्के में ऐसी चर्चा आ रही है की बाबा ने राजद,जेडीयू का पर्चा निकाला है। इस पर्चा में क्या है यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

