जेनेटिक हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ित महिला मरीज को बंधक बनाए जाने की घटना की पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने निंदा की
खूंटी: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने रनिया प्रखंड क्षेत्र की प्रसव पीड़ित महिला को रांची के जेनेरिक हॉस्पिटल में 24 घंटे बंधक बनाए जाने और उसके अबोध बच्चे को उससे दूर रखने की घटना की कड़ी निन्दा की है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि पीड़ित महिला जो 24 घंटे तक जेनेटिक अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था जो सभ्य समाज एवं अस्पताल प्रबंधन को ऐसा कुक्रित्य करने का शोभा नहीं देता है।फीस के लिए मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। खूंटी की महिला के साथ यह घटना घटी है,इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषी चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो सके। साथ ही खूंटी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग जेनेटिक अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सा के क्रियाकलाप की जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं भुक्तभोगी महिला मरीज को उचित आर्थिक लाभ देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला के पति ने बैल, बकरी,जमीन गिरवी रखकर अस्पताल प्रबंधक को बिल का भुगतान कर अपनी पत्नी को छुड़ाया है। उसे सरकार के द्वार आर्थिक लाभ दिए जाने की मांग की है।

