धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने बाजार बंद करने का किया आग्रह
रांची: राजधानी रांची में धारा 144 लागू होने के कारण रविवार को पुलिस ने बाजार बंद करने का आग्रह किया। रविवार की सुबह पुलिस ने सड़क पर उतर कर लालपुर बाजार में सब्जी विक्रेताओं से बाजार बंद करने का आग्रह किया। कहा कि अभी भी रांची में 144 धारा लागू है। सुरक्षा के मद्देनजर मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अपने अपने इलाकों में रोड के किनारे लगने वाले बाजार को इसलिए बंद करा रही है कि बेवजह किसी तरह की अफवाह नहीं फैले. रविवार की सुबह सब्जी और मीट-मुर्गा बेचने वालों ने दुकानदारों ने अपनी दुकान लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.शुक्रवार को घटना के बाद से शहर के सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि फिर से कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।

