जमशेदपुर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने पांच लोगों तो उठाया
जमशेदपुरः जमशेदपुर के गोलमुरी में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में एसएसपी के चालक, दो सिपाही और मृतक सविता रानी के देवर और भैंसुर शामिल हैं। बताते चलें कि पुलिस लाइन के स्टॉफ क्वार्टर महिला सिपाही सविता रानी हेंब्रम, उसकी मां लखिया मुर्मू और बेटी गीता हेंब्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वह एसएसपी के चालक और दो सिपाही के साथ संपर्क में रहती थी। इस पता सविता के कॉल डिटेल्स से लगा है।

