अबरख कारोबारी मोहन वर्णवाल को पुलिस ने 15 टन माइका के साथ दबोचा
गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को तिसरी थाना ईलाके में रेड कर अबरख कारोबारी मोहन वर्णवाल को 15 टन माइका के साथ दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहन वर्णवाल पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। मोहन वर्णवाल के तिसरी में दो ठिकनों से माइका का कारोबार चलता था। इन दोनों ठिकानों से पुलिस के हाथ 15 टन अबरख हाथ लगा है। मोहन पिछले बार जिला परिषद का भी चुनाव लड़ चुका है।

