राजधानी रांची में हुए भाई बहन हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा
रांचीः राजधानी रांची के पंडरा ईलाके जनकनगर में 18 जून को हुए भाई-बहन की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार मुख्य अर्पित को रांची पुलिस ने पटना के फतुवा से गिरफ्तार कर लिया है। रांची पुलिस की टीम उसे पटना से रांची लेकर आ रही है। रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार से यह कार्रवाई की है। प्रवीण और श्वेता डीएवी बरियातू के छात्र थे। बताते चलें कि प्यार में ठुकराए जाने से नाराज आशिक ने हत्या के घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक श्वेता से सबसे पहले दोस्ती अर्पित की ही हुई थी. दोनों की दोस्ती लंबे समय तक चली, लेकिन बीच में श्वेता ने उससे दोस्ती तोड़ ली. इसके बाद उसने श्वेता को सबक सिखाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल श्वेता की मां रिम्स में एडमिट है। .

