एलर्ट में मोड में पुलिस प्रशासन, पंचायत चुनाव से पहले दागियों को एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के कोर्ट में उपस्थित होकर बांड भरना होगा
रांचीः पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। प्रदेश में सभी दागियों और संदिग्ध के खिलफ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्हें एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होकर बांड भरना होगा कि चुनाव में वे किसी भी तरह का कोई गैर कानूनी कार्य नहीं करेंगे। बूथवार सुरक्षा की समीक्षा होगी। इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र, संवेदनशील, अति संवेदनशील आदि बूथ का भी आकलन किया जाएगा। प्रशासन सभी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद वहां सुरक्षा बल को तैनात करेगा ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके। मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान के अगले दिन सुबह सात बजे तक न तो शराब या अन्य मादक पदार्थ कोई खरीद सकता है और न हीं इसे किसी को प्रस्तुत या वितरित किया जा सकता है।

