बीजेपी बक्सर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में पीएम के कार्यक्रम की चर्चा
बक्सर:आज भारतीय जनता पार्टी बक्सर के जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्षों एवं सभी जिला मोर्चा अध्यक्षों की एक बैठक वुड स्टॉक स्कूल डुमरांव के सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया। पूर्व से प्रस्तावित डुमरांव रेलवे स्टेशन एवं रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से होना तय है। जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प कार्यक्रम की सफलता की दिशा में यह बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि कल डुमरांव एवं रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की दिशा में सभी यात्री सुविधाओं से लैस विकास योजनाओं का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रातः 9:00 बजे शिलान्यास करेंगे ।इसके साथ ही बिहार के 52 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बक्सर लोकसभा के डुमरांव, रघुनाथपुर और दुर्गावती स्टेशनों पर एक साथ शिलान्यास होगा। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रेलवे मंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव जी तथा बक्सर के लोकप्रिय सांसद एवं मंत्री अश्वनी कुमार चौबे जी को सर्व समिति से बैठक में प्रस्ताव पारित कर धन्यवाद एवं शुभकामना दिया गया और आभार व्यक्त किया गया कि अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा बक्सर के विकास के लिए दिया गया आश्वासन जमीन पर उतर कर कार्य रूप ले रहा है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के अंदर दल में रह कर पार्टी एवं सांसद के प्रति विषवमन करने वाले कार्यकर्ताओं के अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।संगठन के नियमों के अनुसार संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को चलना होगा, और अगर कोई सोचे की हम संगठन से ऊपर हैं और संगठन हमारे अनुसार चलेगा तो ऐ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशनों पर विकास कार्य का शिलान्यास में ब्रहमपुर विधानसभा के कार्यकर्ता रघुनाथपुर स्टेशन पर एवं डुमरांव, बक्सर, राजपुर के कार्यकर्ता डुमरांव स्टेशन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। आम जनों में इस शिलान्यास के कार्यक्रम से खुशी की लहर दौड़ गई है। बैठक में लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी, लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सतेंद्र कुंवर तथा जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष और सभी मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।