नहीं रही पीएम मोदी की मां हीराबेन
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। उन्हें बुधवार को अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी भी उनसे मिलने अहमदाबाद पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने शुक्रवार के अपने सभी कार्यक्रमों को अटेंड होने का फैसला लिया है।वह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यहां वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। आपको बता दें कि वह पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल होंगे।
उधर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।