बालासोर में घटनास्थल पर जाएंगे पीएम मोदी*, *देश में बड़ा रेल हादसा
बालासोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे।
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या 280 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सबसे बड़ी खबर है कि बालासोर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी विशेष बैठक बुलाई है। वह हादसे के ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।
रेल हादसे पर अब सियासी बयान भी सामने आने लगे हैं। एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं।”
इस ट्रेन हादसे के बाद अब तक 42 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं, 38 के रूट बदले गए हैं। आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसल किया गया है। कुछ को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर किया
रांची: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की है.सीएम हेमंत सोरेन मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। वहीं उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

