जून महीने में होगा पीएम मोदी का बिहार दौरा,मिशन2024 का करेंगे शंखनाद…

पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के रथ को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए 12 जून को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन कर मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे,वहां पीएम मोदी भी इस चुनौती को स्वीकारते हुए विपक्षी एकता के गढ़ से ही पूरा विपक्ष को चैलेंज देंगे। जी हां जून महीने में ही पीएम मोदी का दौरा बिहार होने वाला है। यह किस जिले में होगा अबतक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन17 जून के बाद पीएम मोदी का बिहार दौरा तय हो गया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा नेता मंगल पांडे ने इसकी जानकारी दी है। वहीं पीएमओ से भी इस बात की पुष्टि हो गई है। यानी की जून के महीने में बिहार की राजनीति काफी गर्म रहने वाली है।
उधर 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की रैली की सफलता के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल,पंजाब के सीएम भगवंत मान,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी,झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,महाराष्ट्र से शरद पवार,उद्धव ठाकरे सहित कई नेता अंतिम तैयारी में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *