पीएम मोदी रांची लोकसभा क्षेत्र को भी 1000 करोड़ से अधिक का देंगे तोहफा

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ साथ झारखंडवासियों को कई अनमोल सौगात भी देंगे। इसमें रांची लोकसभा क्षेत्र को भी 1000 करोड़ से अधिक का तोहफा मिलेगा। रांची के सांसद संजय सेठ ने इसके लिये प्रधानमंत्री का आभार जताया है। संसद संजय सेठ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रातू रोड में 533 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड से रांची वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस रोड के लिये 1980 के दशक से ही स्थानीय जनता के साथ मिलकर कई बार आंदोलन किये है। उन्होंने कहा यह रोड 2024 तक बनाने का लक्ष्य है। इसके अलावा 447 करोड़ की लागत से रांची रेलवे स्टेशन को शानदार सुविधाओं से युक्त बनाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह देश के पांच सबसे सुंदर स्टेशनों में से एक होगा। रांची – गुमला रोड पर आरओबी सहित कई अन्य कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। रांची संसद संजय सेठ ने इन सौगातों के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को क्षेत्र की जनता की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *