पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
अब यात्रियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुलभ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव
खूंटी :अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत नवविकसित गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन का उद्घाटन गुरुवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। यह स्टेशन देशभर के 103 स्टेशनों के उस ऐतिहासिक श्रृंखला का हिस्सा है, जिनका एक साथ लोकार्पण आज किया गया। करीब 6.65 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन अब अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होकर यात्रियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। यह कायाकल्प रांची डिवीजन, दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा पूरी गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया गया है।
मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आज देश के 103 रेलवे स्टेशन का यह रूपांतरण न केवल स्थानीय यात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि क्षेत्र के व्यवसाय, रोजगार, पर्यटन एवं समग्र विकास को भी गति प्रदान करेगा। यह स्टेशन अब केवल एक ठहराव नहीं, बल्कि एक समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर का प्रतिनिधि स्वरूप बन चुका है। आने वाले दिनों में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत कई और रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प होने जा रहा है, जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से राज्यपाल, झारखंड संतोष गंगवार जुड़े रहे। वहीं गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड, अर्जुन मुंडा, राजस्व, पंजीकरण और भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री, झारखंड दीपक बिरुवा, विधायक सुदीप गुड़िया, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, डी०आर०एम, जेएस बिंद्रा, ए०डी०आर०एम हेमराज मीणा समेत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को शॉल एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। एक-एक कर सभी अतिथियों ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के विषय पर कई महत्वपूर्ण बातें कही, इसे यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में एक अच्छा कदम बताया। साथ हीं गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन को आधुनिक भारत की रेलवे संरचना का सशक्त उदाहरण बताया।कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह एवं गौरव का माहौल देखने को मिला। वहीं स्कूली छात्र छात्राओं के बीच हुए चित्रांकन एवं लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त लोगों को पुरुस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीडीसी श्याम नारायण राम, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची डिवीजन, सूची सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुश्री स्मिता नागेशिय, अंचल अधिकारी वंदना कुमारी समेत अन्य अधिकारीगण एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्कुली बच्चें उपस्थित रहे।

