प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली: प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष रूप से तैयार ट्रेन प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने रवाना किया। यह पर्यटक ट्रेन है जो देश के धार्मिक स्थलों से गुजरेगी। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह सेवा भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो तीन सप्ताह तक उन्हें भारत के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों का सफर कराएगी। प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ जनवरी से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है।