पीएम मोदी ने जमुई की कैंसर पीडि़त महिला को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद की
जमुई। बिहार के जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान की पहल पर नगर परिषद क्षेत्र की निवासी विमला देवी को प्रधानमंत्री की मदद पहुंच गई। आरटीजीएस के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत सहायता कोष से विमला देवी के इलाज के लिए 2.5 लाख की राशि इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान पटना को भेज दी गई है। मदद के बाद अब विमला देवी का समुचित इलाज संभव हो पाएगा। नगर परिषद क्षेत्र की सिरचंदनवादा मुहल्ला निवासी विमला देवी स्वर्गीय सुरेश तांती की पत्नी हैं। वे स्तन कैंसर के रोग से पीड़ित हैं। पैसे के अभाव में उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था। इस दौरान उनकी मुलाकात लोजपा नेता राहुल कुमार भवेश से हुई और उन्होंने अपनी पीड़ा बताई। प्रधानमंत्री कार्यालय से आर्थिक सहायता प्रदान करने संबंधित पत्र विमला देवी तथा इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज पटना को भेजा गया है, विमला देवी का इलाज शुरू हो गया है।