मां की विदाई के साथ सिंदूर खेला
सुवर्ण बनिक समाज गोला के महिलाओं ने हर साल की भांति इस साल भी विजयदशमी पर्व में मां की विदाई दी और सिंदूर खेला खेला इसमें समाज की बहुत सी महिलाओं ने भागीदारी की समाज के सचिव वापी चंद्र पोद्दार ने बताया कि हम लोगों का पूजा सन 1931 से लगातार होते आ रही है हम लोग का एक परंपरा है विजयदशमी के दिन विदाई के समय महिलाओं ने यहां सिंदूर खेला खेलती है मुख्य रूप से शामिल महिलाएं थे अंजू पोद्दार प्रियंका पोद्दार पिंकी पोद्दार दीक्षा पोद्दार मुखिया बुल्टी देवी अनीता पोद्दार टुंपा पोद्दार रूमा पोद्दार पुष्पांजलि पोद्दार आभा देवी ममता पोद्दार समेली देवी रूपा देवी अर्चना देवी प्रताप चंद्र पोद्दार गौर चंद्र पोद्दार पंचम चंद्र पोद्दार मनोज चंद्र पोद्दार परितोष चंद्र पोद्दार दिनेश चंद्र पोद्दार पंचम पोद्दार दीपक चंद्र पोद्दार तपन चंद्र पोद्दार दीनबंधु पोद्दार विवेक चंद्र पोद्दार अंकित पोद्दार शत्रुघ्न पोद्दार नवदीप चंद्र पोद्दार जितेंद्र कुमार रमेश चंद्र पोद्दार और बहुत से सदस्य गण शामिल थे

