पीएचडी जेई ने शंकरपुर में विभिन्न पानी प्लांटों का किया निरीक्षण

गणादेश रिपोर्टर
भरगामा। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में हो रहे नल जल कार्यों का निरीक्षण शुरू किया गया। मंगलवार को पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में ग्रामीणों की मौजूदगी में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 7 के ग्रामीण से कनीय अभियंता पंकज कुमार ने हर घर में नल का जल पहुंच रहा है या नहीं इसकी पुछताछ की। ग्रामीणों ने बताया पानी चालू है और वह लोग पानी को पीने में उपयोग कर रहे हैं। वहीं वार्ड नंबर 3 में प्रशांत झा आदि से भी नल का जल की स्थिति की जानकारी लिया। साथ ही लोगों के घरों में जाकर नल चलाकर देखा तथा लोगों की बातों को सुना। इससे कनीय अभियंता संतुष्ट दिखे। पूछने पर कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि कार्य संतोषजनक है। लोगों से पूछने पर लोगों ने बताया कि पानी का उपयोग पीने में लोग कर रहे हैं और लोग संतुष्ट दिखे, साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश ठेकेदार को दिए। मौके पर दीपक झा,गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *