दुमकाकांड में पेट्रोल से जली युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
रांची : उपराजधानी दुमका अंकिताकांड का मामला अबतक थमा भी नहीं था कि इसे फिर से एक बार दोहराया गया. दरअसल, यह मामला जिले के जरमुंडी थाने के भालकी गांव का है. जहां प्रेमी ने युवती पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दी। जिसकी रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें, युवती को बेहतर इलाज के लिए दुमका से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज चल रही थी। जानकारी के मुताबिक, युवती के प्रेमी राजेश राउत ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

