भोपाल प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में बकरे की कुर्बानी की इजाजत मांगी

भोपाल : भोपाल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-एतेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ईद पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बकरे की कुर्बानी और नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है। इसको लेकर दिग्विजय सिंह को चिट्ठी लिखी गई है। AIMIM ने पीसीसी कार्यालय में कुर्बानी के लिए बकरा भी तैयार रखा है।
AIMIM नेता तौकीर निज़ामी ने दिग्विजय सिंह को चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान खोली है सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे के लिए, अगर पीसीसी कार्यालय में हनुमान चालीसा पाठ हो सकता है तो हमारी ईद की नमाज़ क्यों नहीं हो सकती? हमें हनुमान चालीसा पाठ से ऐतराज नहीं, लेकिन सभी धर्मों की धार्मिक मान्यताओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। चिट्ठी में लिखा गया है-मोहब्बत की दुकान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ऑफिस पर मजलिस भोपाल करेंगी, कुर्बानी और ईद की विशेष नमाज भी अदा की इजाजत दी जाए।
AIMIM पार्टी के सचिव पीरजादा तौकीर निजामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मांग की है कि राहुल गांधी जी ने पूरे देश में नफरत को खत्म करने के लिए अभी नई-नई मोहब्बत की खोली दुकान है और मध्य प्रदेश की कांग्रेस हार्ड हिंदुत्व पर चल रही है। एक धर्म विशेष के आयोजन पीसीसी कार्यालय में हो रहे हैं। पीसीसी कार्यालय को कभी भगवामय कर देते हैं, कभी देवी-देवताओं की मूर्ति बिठाई जाती है तो कभी हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *