पतरातू प्रखंड के हेसला पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर दो गुटों में बंटे लोग
पतरातू
पतरातू प्रखंड के हेसला पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर लोग दो गुटों में बंटे नजर आए। इस संबंध में एक आवश्यक बैठक 24 अप्रैल को पंचायत भवन हेसला में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि इस बार हेसला पंचायत के द्वारा पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाए। वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर इतर नजर आए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है हम उग्रवादी नहीं है जो हम चुनाव का बहिष्कार करें इसलिए पंचायत में चुनाव होना जरूरी है। बताते चलें कि पतरातू प्रखंड के हेसला पंचायत को खाली करने का नोटिस पीटीपीएस प्रबंधन के द्वारा दिया जा चुका है। वही यहां रह रहे लोगों का कहना है कि इस पंचायत में लगभग 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं इस तरह अचानक नोटिस जारी कर देने के बाद हम लोग कहां जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई हो यह हमारी रोजी रोजगार सब कुछ यहीं से होता है। ऐसे में अगर हेसला पंचायत को उजाड़ दिया जाए तो फिर हमारा क्या होगा। कुछ लोगों ने तो यहां तक का कि जब हेसला पंचायत रहेगा ही नहीं तो फिर चुनाव किस लिए इसलिए हम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हैं। वहीं कुछ लोग कहते हैं मतदान हमारा अधिकार है और हम मतदान करेंगे पंचायत चुनाव भी होगा और हम अपनी लड़ाई जारी भी रखेंगे।