फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव ,लोगों को हो रही परेशानी
गीला : चांडी पंचायत के कुसुमडीह स्थित "कामेश्वर एलोज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री " से हर दिन चौबीसों घंटे जहरीला धुंआ निकल रहा है ।वहां रहने वालों ग्रामीणों को धुंआ पीना पड़ रहा है । किसी के भी आवाज को सुना नहीं जाता है। हाल ही के कुछ दिनों पहले फैक्ट्री गेट के सामने स्थित "सरकारी विद्यालय" के बच्चों द्वारा इसका विरोध प्रदर्शन भी किया गया था । उसके बाद भी आज तक इस फैक्ट्री में किसी भी तरह का सुधार नहीं किया गया ।
अफसोस की बात यह है कि इसी के बगल में गोला -अंचल कार्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गोला – थाना भी स्थित है ।इतना ही नहीं ,यह चाड़ी-पंचायत “आदर्श पंचायत ” के नाम से सरकार के सांसद व विधायक खाते में भी है । रामगढ़ विधायक (श्रीमती ममताजी देवी ) का भी निवास स्थान यहां से करीब ढाई- 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसके अलावे उप – प्रमुख उप- मुखिया का भी निवास स्थान है।फिर भी यहां के निवासियों को यह झेलना पड़ रहा है। आखिरकार बात क्या है ,कि सारे जनप्रतिनिधि , प्रशासनिक अधिकारी व रजरप्पा रोड पर ही फैक्ट्री स्थित रहने के कारण प्रत्येक दिन कितनों अफसरों का आना-जाना होते रहता है ,फिर भी इस फैक्ट्री के मालिक व अफसरों पर किसी भी तरह का कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो पाया है । आखिर इसके पीछे राज क्या है ? कहीं सभी मिले तो नहीं हैं या इस दृश्य से अनजान हैं । अतः यह चिंता का विषय है, क्योंकि इसमें कहीं – ना – कहीं गंभीर राज छिपी हुई है । अतः इससे प्रभावित होने वाले पूरे क्षेत्र के वासियों को अगर कुछ होता है तो निश्चित रूप से उक्त पदाधिकारी गण जिम्मेवार होंगे। क्योंकि ,नुकसान होना तो तय है आज हो या कल । अतः एक बार इस पर विचार अवश्य करें और इसका समाधान करने का प्रयास करें ।

