पटना पुलिस ने महिला जेब कतरी को किया गिरफ्तार 
पटना : राजधानी पटना में पुलिस ने एक शातिर महिला जेब कतरी को पकड़ा है. ये महिला चंद मिनटों में किसी का भी ब्लेड से पर्स काट कर माल उड़ा ले जाने में माहिर है.यह महिला केवल 19 साल की है और काम ऐसा करती है किसा को पता तक न चलें.
पटना पुलिस ने युवती को उस वक्त पकड़ा, जब वो भरे बजार में किसी का पर्स काट रही थी. मुस्कान उर्फ शाजिया नाम की यह शातिर पटना के सुल्तानगंज इलाके की रहने वाली है. शाजिया खेतान मार्केट के पास भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर पिछले कई महीनों से लोगों का पर्स ब्लेड से काट कर बेहद शातिराना तरीके से उसके अंदर रखा सामान, जेवर और पैसे उड़ा लेती थी.
जब पुलिस ने शाजिया नाम की शातिर की पकड़ने के बाद तलाशी ली तो उसके पास से 4,100 रुपये कैश और कई ब्लेड बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने शाजिया को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर पर छापेमारी की. उसके घर पर सोने के 41 और चांदी के 23 जेवर मिले. इसके अलावा, पुलिस ने शाजिया के घर से 21 हजार नगद भी बरामद किए. पुलिस ने शाजिया से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

