पासवा का ब्लड डोनेशन कैंप 6अप्रैल को,रांची विश्वविद्यालय के वीसी करेंगे उद्घाटन

रांची: 6 अप्रैल को पासवा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगी। इसका उद्धघाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री फलक फातिमा राष्ट्रपति पुरस्कृत एनएसएस स्वंयसेवक रांची विश्वविद्यालय रांची होंगी।
पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया जरूरत मंदों एवं गरीबों के सहायतार्थ जीवनदायी रक्त एकत्रित करने के उद्देश्य से पासवा ब्लड डोनेशन कैंप कल पूर्वाह्न 11.00 बजे आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी के समक्ष लगाएगी जिसका उद्धघाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे और फलक फातिमा राष्ट्रपति अवार्डी एवं शिक्षाविद डॉ सुषमा केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। प्रतिष्ठित अस्पताल रिम्स के सौजन्य से डाक्टर की उपस्थिति में ब्लड डोनेशन कैंप संचालित होंगे एवं डोनर को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ताकि उनके जरुरत पर भी मदद मिल सके।
स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाता है, धन व अन्य दान से भी अधिकतम महान रक्तदान है क्योंकि यह जीवन दान करता है।आलोक दूबे ने कहा कल के कैंप में पहला रक्त दान मैं स्वंय करुंगा।
उन्होंने कहा आजकल रक्तदान शिविर के आयोजनों में भारी कमी हुई है और रक्त दाताओं में भी भारी कमी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से अस्पतालों में आए दिन रक्त की कमी के समाचार आते हैं और रक्त की कमी के कारण कई रोगियों की जान तक चली जाती है। बढ़ती जा रही जनसंख्या एवं बीमारियों से खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृद्धि हुई है लेकिन रक्तदाताओं की कमी के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रक्तदान द्वारा किसी के नव जीवन देकर जो आत्मिक आनंद मिलता है उसका न तो कोई मूल्य आंका जा सकता है और ना ही शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।
पासवा अध्यक्ष ने कहा रक्त दान को लेकर लोगों में जो डर और भ्रम की स्थिति है उसके लिए पासवा सामाजिक जागरूकता का भी काम करेगी। उन्होंने आम लोगों से 6 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है ताकि ज्यादा से ज्यादा रक्त रिम्स के माध्यम से लोगों की सहायता की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *