पासवा देशभर में 5 करोड़ अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करेगा,जबकि झारखण्ड में 50 लाख अशिक्षित व्यस्कों को : दूबे
रांची :प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत देश के पांच करोड़ से ज्यादा अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने का फैसला लिया है, इस बाबत पासवा एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 24 एवं 25 सितंबर 2022 को कोलकाता के होटल रेडिसन ब्लू में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगी एवं साक्षरता मिशन का शुभारंभ करेगी।
देशभर के अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने की योजना का नेतृत्व पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं रोटरी वर्ल्ड के अध्यक्ष शेखर मेहता करेंगे, जिसमें देशभर के पांच लाख से ज्यादा एसोसिएशन से जुड़े निजी विद्यालयों में पढ़ रहे छठी क्लास से ऊपर तक के छात्र-छात्राएं 3 महीने के भीतर अपने परिवार एवं आसपास के अशिक्षित वयस्कों को पढ़ाने का काम करेंगे।पासवा एवं राष्ट्रीय वर्ल्ड के द्वारा उन छात्रों को पढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो उनके भविष्य में काम आएगा और जो व्यस्क शिक्षा ग्रहण करेंगे उनको भी शिक्षित होने का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
झारखंड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे भी इस लिटरेसी मिशन शुभारंभ कार्यक्रम एवं कार्यशाला में शिरकत करेंगे एवं 5 करोड़ से अधिक अशिक्षित व्यस्कों को शिक्षित करने की योजना पर अपने व्याख्यान देंगे। आलोक दूबे ने बताया राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद झारखंड पासवा अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में राज्य के लगभग 50 लाख अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने की योजना पर विचार-विमर्श करेगी एवं उसे मूर्त रूप देने का काम करेगी।
पासवा आगामी 16 अक्टूबर को राजधानी रांची में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करेगी एवं राज्य के कर्तव्य निष्ठ लगभग 1 हजार से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करेगी।
प्रदेश पासवा कोर ग्रुप की आज हुई बैठक में रांची विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार एनएसएस वालंटियर एवं पासवा के कर्मठ सहयोगी फलक फातिमा को राष्ट्रपति पुरस्कार से चयनित होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 24 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के उपरांत प्रदेश पासवा एक भव्य समारोह आयोजित कर झारखंड एवं रांची विश्वविद्यालय के गौरव फलक फातिमा का अभिनंदन किया जाएगा ताकि दूसरे बच्चे भी उनके कार्यों से प्रभावित होकर अनुसरण करें और आगे बढ़ें।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पासवा अपनी मेम्बरशीप लान्च करेगी और निजी विद्यालयों को एसोसिएशन से जोड़ने का काम करेगी एवं 15 दिनों के अंदर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी।
संवाददाता सम्मेलन एवं पासवा कोर ग्रुप की बैठक में अरविन्द कुमार,डा.सुषमा केरकेट्टा,संजय प्रसाद, आलोक बिपीन टोप्पो, राशीद अंसारी, मुजाहिद इस्लाम, कैलाश कुमार, रणधीर कौशिक, मुकेश कुमार सिंह, अल्ताफ अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

