पंकज मिश्रा इस बार दीपावली जेल में ही मनाएंगे, जमानत पर 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई
रांची: अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की इस बार दीपावली जेल में मनेगी। उनकी जमानत याचिका ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. लोक अभियोजक आतिश कुमार ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय देने का आग्रह किया. कोर्ट ने समय देते हुए 29 अक्टूबर को ईडी को अपना जवाब दायर करने का निर्देश दिया है. अब पंकज मिश्रा की बेल पिटीशन पर 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

