आज रात जेल में काटेंगे पंकज मिश्रा,कल से छह दिनों तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे 
रांची : मनी लांड्रिंग और अवैध पत्थर खनन से लगभग करोड़ों रूपये की हेराफेरी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बुधवार को भी न्यायिक हिरासत में रहना होगा.
बुधवार को ईडी ने पंकज मिश्रा को सिविल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया. हालांकि ईडी ने 15 दिनों के लिए रिमांड पर मांगा था.लेकिन कोर्ट ने छह दिनों के लिए आदेश जारी किया.

