पटना में पुलिस चौकी में आग,जवानों में मचा हड़कंप
पटना: गुरुवार दोपहर दानापुर थाने की सगुना मोड़ चौकी में भीषण आग लग गई। आग लगने से चौकी के अंदर मौजूद जवानों में हड़कंप मच गया। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन वो जब तक आई तब तक पूरी चौकी जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया।
आग की उठती लपटें देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस चौकी के अंदर रखीं 5 रायफल भी जल गईं। 200 कारतूस भी खाक हो गए।
चौकी के पुलिस के हथियार भी जल गए। पुलिसकर्मी जब आग बुझाकर अंदर गए तो उन्होंने देखा कि हथियार के सिर्फ ढांचे ही बचे हैं। उसे निकालकर थाने पहुंचाया गया।
घटना के संबंध ने सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया की शॉर्ट सर्किट के चलते सगुना मोड़ पुलिस चौकी में आग लगी। जिसके बाद फायर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दो रायफल की जलने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।

