पंडित राजकुमार शुक्ल की 147वीं जयंती संपन्न
बेतिया गणादेश : चंपारण किसान सत्याग्रह के प्रणेता पंडित राजकुमार शुक्ल की 147 वीं जयंती समारोह पूर्वक बेतिया संत कबीर रोड स्थित विवेक विहार कॉलोनी के शर्मा हाउस सभागार में संपन्न हुई। पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति ने जयंती समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार शर्मा ने पंडित शुक्ल के व्यक्तित्व, कृतित्व की चर्चा करते हुए समिति की ओर से पुरानी मांगों को पुनः दोहराया। सभा में सर्वसम्मति से निम्नांकित मांगों को सरकार से पूरा करने की मांग की गई और इन मांगों की सूची ज्ञापन-पत्र के रुप में समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सभा के अंत में अपर समाहर्ता पश्चिम चंपारण को समर्पित की गई। जिसमें पंडित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न से सम्मानित करने। चनपटिया रेलवे स्टेशन का नामकरण पंडित राजकुमार शुक्ला के नाम करने, बेतिया में हवाई यात्रा सेवा यथाशीघ्र प्रारंभ करने, बेतिया हवाई अड्डा का नामकरण राजकुमार शुक्ल एयरपोर्ट बेतिया करने, पटना तथा बेतिया में पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संग्रहालय की स्थापना करने, उपर्युक्त संग्रहालय में राजकुमार शुक्ल की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने, पटना तथा बेतिया के किसी महत्वपूर्ण मार्ग का नामकरण पंडित राजकुमार शुक्ल के नाम पर करने की मांग की गई है। उपर्युक्त समारोह में नागेंद्र नाथ तिवारी, अबूल कलाम जौहरी, अजय गिरी, उमेश पटेल, अंजनी कुमार सिन्हा, वशिष्ठ द्विवेदी, रविकांत झा, अमरेश कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद शाही सुभाष कुमार सिंह,अभिनीत आनंद, मनोज उपाध्याय,मदन मोहन ओझा राजीव कुमार सिंह,ओम प्रकाश यादव,अंशु कुमार व अन्य लोगों ने पंडित शुक्ल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

